कैरियर/जॉब

लिपिक भर्ती हेतु जारी हुयी अधिसूचना, परीक्षा में ले जा सकेगें पुस्तक

निम्न वर्गीय लिपिक के खाली 24 पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। खास बात तो यह हेै कि इन पदो हेतु आयेाजित होने वाली प्रारम्भिक परीक्षा मे ंआवदको को पुस्तक ले जाने की भी छूट दी गयी है। हालाकि अभ्यर्थी अपने साथ नोटस नही ले जा सकेगें। इन पदो हेतु भर्ती प्रक्रिया विगत 19 मार्च से ही आरम्भ हो चुके है जिनकी अंतिम तिथि आगामी 16 अपै्रल 2021 रखी गयी है। अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से सम्बध्ंिात सभी जानकारियों सहित आवेदन पूर्ण कर सकते है।

पदो ंके आरक्षण की जानकारी में बताया गया है कि रिक्त 24 पदो में से 10 पद सामान्य वर्ग, 03 पद आर्थिक रूप् से पिछडे वर्ग के लिए, 03 पद अनूसूचित जाति के लिए, 01 पद अनूसूचित जनजाति के लिए, 02 पद अत्यन्त पिछडा वर्ग के लिए, 04 पद पिछडा वर्ग के लिए तथा एक पद अन्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्ष्ति रखी गयी है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: