(सुरेश तिवारी)
परसपुर (गोण्डा) ! सोमवार शाम उस समय क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब लोगो को एक साँड़ की हत्या किए जाने की सूचना मिली, आक्रोशित लोगों में बजरंग दल कार्यकर्ताओ के साथ पुलिस को तहरीर सौप अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है !
मिल रही जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भौरीगंज बाजार में सोमवार की शाम एक साँड़ मृत अवस्था मे दिखाई दिया, उसके गले से भारी रक्तस्राव हो रहा था, धीरे धीरे वहां लोगो की भीड़ जुटने लगी, सूचना पर बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता भी वहाँ पहुंचे !
बजरंग दल के शिवम तिवारी, आशुतोष पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, रविप्रताप सिंह, फौजदार सोनी, संतोष चौरसिया, अजीत निगम, तुषार तिवारी, वैभव निगम, महावीर सोनी, हर्षित तिवारी, तालुकदार, बृजेश, मुकेश, अशोक के साथ उत्तेजित भीड़ ने परसपुर थाने पहुंच साँड़ के हत्यारों को पकड़ने और उन्हें उचित दंड दिलाये जाने की तहरीर पुलिस को सौंपी !
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद लगभग 10 घंटे बाद थानाध्यक्ष परसपुर से इस मामले पर की गई किसी कार्यवाही से अवगत होने के लिये जब संपर्क किया गया तो उनका सीयूजी नम्बर कई बार प्रयास करने के बाद भी नॉट रिचेबल ही बताता रहा !