गोण्डा ! जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत इटियाथोक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
बताते चलें कि इटियाथोक ब्लाक से निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने की विभिन्न माध्यमों से डीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीओ पंचायत सतीश त्रिपाठी को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी है तथा इटियाथोक ब्लाक में दूसरे एडीओ पचंायत की तैनाती कर दी है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को हर हाल में दण्डित किया जाएगा।