अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड लाइफस्टाइल

फिल्मी तर्ज पर हुआ मिलन, अर्धकुम्भ में बिछड़ी महाकुम्भ में हुआ मिलन

Written by Vaarta Desk

पुलिस वेरीफिकेशन के दौरान परिजनों को मिली महिला की जानकारी

हरिद्वार/सिद्वार्थनगर। पाचं वर्ष बाद फिल्मी तर्ज पर बुजुर्ग महिला के अपने परिजनों से मिलने पर जहां महिला की खुशी का पारावारा नही रहा वही परिजनो में भी खुशी की लहर दौड गयी। ज्ञात हो कि महिला पांच वर्ष पूर्व हरिद्वार मे ंलगे अर्धकुम्भ में खो गयी थी जो चल रहे महाकुम्भ के दौरान परिजनो के पास पहुचं सकी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार हरिद्वार महाकुम्भ के दोैरान कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए हरिद्वार सहित ऋषिकेश मे ंरह रहे लागों को पुलिस वेरीफिकेशन कराया जा रहा था इसी दौरान सिद्वार्थनगर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए सिद्वार्थनगर पुलिस से जानकारी चाही गयी थी। सिद्वार्थनगर पुलिस से मिली जानकारी मे ंपता चला कि उक्त महिला के गायब होने की सूचना थानें में पाचं वर्ष पूर्व से दर्ज है। सिद्वार्थनगर पुलिस ने महिला के परिजनों को इस बात की सूचना दी जिस पर परिजन ऋषिकेश पहुचें और महिला को अपने साथ ले आये।

बताया जाता है कि वर्ष 2016 में हरिद्वार में लगे अर्धकुम्भ मे जनपद सिद्वार्थनगर के गा्रम नदेपार निवासी कृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद स्नान के लिए निकली थी परन्तु वापस घर नही पहुची, परिजनो ंने रिश्तेदारो ंसहित अन्य कई जगहों पर बुजुूर्ग कृष्णा देवी की खोज की परन्तु उनका कही पता नही चला, थकहार कर पुलिस मे ंभी मामला दर्ज करा दिया गया। पाच वर्ष पूर्व गायब हुयी अपनी मां की जानकारी पुलिस ेक द्वारा मिलने पर उनके पुत्र दिनश्वर पाठक अविलम्ब ऋषिकेश पहुंचे और औपचारिकाताओं को पूरा कर मां को अपने साथ ले आये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: