गोण्डा ! नामांकन प्रक्रिया समाप्त करने के बाद पत्रकारों से बात चीत के दौरान श्री दीक्षित ने कहा कि वह एक साफ़ नियत और बेहतर नीति के साथ राजनीति मे आएं है, उन्होने आगे बताया कि रुपईडीह पंचम की जनता उन्हे अपना प्रतिनिधि मान चुकी है मात्र औपचारिकता शेष बची हुई है,जिस तरह सम्मानित क्षेत्रवासियों का प्यार आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है अगर यह सिलसिला बना रहा तो इस बार इतिहास रचा जाएगा,
साथ मे यह भी कहा कि जिला पंचायत सदस्य के रूप मे जनता यदि सेवा करने का मौका देती है तो क्षेत्र के किसी ग़रीब, कमज़ोर और निचले तबके के लोगों के साथ अन्याय नही होगा न ही किसी के साथ भेद भाव व पक्षपात होगा तथा जनता के हक़ की लड़ाई शासन-प्रशासन से लेकेर हाइ कोर्ट तक मजबूत्ती से लड़ने का वादा किया है ।
श्री दीक्षित ने आगे बताया की पिछले काफी दिनो से वे गाँव गाँव घर घर जाकर ज़न संपर्क कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता का समर्थन और उत्साह देखकर अभिभूत हैं और इस प्यार,स्नेह और समर्थन के लिए दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करते हुए आभार प्रकट किया।
उन्होने जनता से हाथ जोड़कर अपील किया कि आप सभी क्षेत्रवासीगण बहुत ही बुद्धिजीवी है इसलिए आप लोग सोच विचार कर मतदान करे,गलत जगह पर मतदान करने से अच्छा है वोट ऐसी जगह कीजिए जहां आपका वोट व्यर्थ न जाकर स्वार्थ लग जाए और आपका मत विजयी प्रत्याशी के रूप मे मुझे प्राप्त हो सके।