उत्तर प्रदेश शिक्षा स्वास्थ्य

कोरोना काल में शिक्षकों का प्रशिक्षण, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उठाई आवाज

बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ मंडल के ब्लॉक संसाधन केंद्र स्तर पर कोरोना माहामारी के दौरान होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण को रोकने के संबंध मे दिया ज्ञापन

लखनऊ ! राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण0वि0/TT/8808/2021 दिनांक 15 जनवरी 2021 के अनुसार विभिन्न जनपदों/विकासखण्डों पर शिक्षकों के आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंटरिच मटैरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण गतिमान है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा ने आग्रह किया वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण पूरे प्रदेश में अत्यंत तीव्रता से फैल रहा है जिस कारण वर्तमान में सीतापुर के बेहटा विकासखण्ड पर चल रहे प्रशिक्षण में सभी सन्दर्भदाताओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके सम्पर्क में आए लगभग 60 शिक्षकों को कोविड संक्रमण होने की पूर्ण सम्भावना उत्पन्न हो गई है। शिक्षकों के अमूल्य जीवन के हित में संगठन आपसे यह माँग करता है कि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनपदों के विकासखण्डों पर चल रहे इन ऑफलाइन प्रशिक्षणों पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे कि कोई भी शिक्षक कोरोना महामारी से संक्रमित व उसका वाहक न बन सके।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम की तरफ से रीना त्रिपाठी ने ब्लॉक संसाधन केंद्रों में इस लंबे प्रशिक्षण के दौरान समुचित कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन पर संदेह जाहिर किया तथा शिक्षकों को इस महामारी से बचाया जा सके इसके लिए कुछ महीनों के लिए जब तक तेजी से फैल रहे महामारी पर कुछ रोकना लग जाए, ऐसे प्रशिक्षण ऊपर रोक लगाए जाने की मांग की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: