फरीदाबाद (हरियाणा)। जहां देश में कोरोना अपनी दूसरी लहर से कहर ढा रहा हेै वही दूसरी ओर सरकार सभी लोगों को करोना की वैक्सीन देने के लिए यूद्वस्तर पर काम कर रही है। लेकिन यह यूद्वस्तर पर चलाया जा रहा कार्य शायद हरियाणा में कुछ ज्यादा ही तेजी से चलाया जा रहा है तभी तो जिन्दा तो जिन्दा मृतकों को भी वैक्सीन देकर रिकार्ड बनाने की तैयारी हो रही है।
ममला जिले के एमजीएस नगर का है जहंा से मिल रही जानकारी के अनुसार बीते तीन अपै्रल को 64 वर्षीय कृष्ण लाल की मौत हो गयी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कृष्ण लाल को छह अपै्रल को टीकाकरण किया गया है। और विभाग ने बाकायदा कृष्णलाल के मोबाइल नम्बर पर सफलता पूर्वक टीकाकरण का बधाइ्र्र सदेश भी दिया है।
कृष्ण लाल के बेटे धीरज कुमार के मुताबिक उनके पिता का टीकाकरण बीते दो अपै्रल को किया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगडी ओर उनका अस्पताल में तीन अपै्रल को देहावसान हो गया। जबकि उनके मोबाइल पर छह अपै्रल को टीकाकरण किये जाने का मैसेज आया हैं वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह गलती टीकाकरण के समय से अपडेट न होने के कारण हुयी है।