अज़ब ग़ज़ब महाराष्ट्र स्वास्थ्य

दो दिन का नवजात पाया गया कोरोना संक्रमित, गर्भ में ही हो गया था पाजिटिव

Written by Vaarta Desk

धूलिया (महाराष्ट्)। देश भर मे बढ रहे कोरोना के मामलों में जहां महाराष्ट् पहले पायदान पर है वही अब यह प्रदेश इस मामले में भी सबसे आगे हो गया है कि वहा पर एक दो दिन के नवजात को कोरोना से सक्रकित पाया गया है। बताया जा रहा है कि ये शिशु अपनी मां के गर्भ मे ंही इस महामारी से ग्रसित हो गया था। फिलहाल शिशु चिक्तिसालय मे जिन्दगी और मौत की जंग लड रहा है।

चैकाने वाला यह देश का पहला मामला महाराष्ट् के धूलिया जिले से है। जिले के बाल रोग विषेशज्ञ डा अभिनव दरवडे के अनुसार यह शिशु अपनी मां के गर्भ में ही इस महामारी से ग्रसित हो गया था। शिशू का इलाज नगर के चिल्ड्ेन नर्सिंग चिक्तिसालय में चल रहा है। उन्होनंे बताया कि बच्चे में रक्त के थक्के बनने के साथ साथ अन्य कई समस्याये आ रही है। शिशु कोरोना के मल्टी सिस्टम इंफलेमेटरी सिंड्ोम की समस्या से ग्रसित है। शिशू का इलाज किया जा रहा है।

डा0 अभिनव ने बताया कि कोरोना से ग्रसित दो दिन के शिशू में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह है बच्चे को झूनझूनी आना, सांस लेने में समस्या होना तथा उसको झटके आना है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: