कैटनजारो (इटली)। कोई शख्श लगातार एक दो नही बल्कि पन्द्रह वर्षो तक अपनी डयूटी से नदारद रहे और अधिकारियों की कान पर जूं तक न रेंगें तो हैरानी होती हैं इतना ही नही वह कर्मचारी इन वर्षाे में अपना वेतन भी लेता रहे तौ और भी हैरानी होती है। अपने आप मे ंबेहद हैरान करने वाला यह मामला इटली के कै कैटनजारों शहर के सियासीओ अस्पताल का है।
बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया जब पुलिस एक अन्य मामले की जाचं कर रही थी जिसमें कर्मचारी के अनुपस्थित रहने के साथ ही धोखाधडी का मामला था। इस मामले के खुलासे के बाद से अस्पताल के अधिकारियों और जिम्मेदारों की नीदें उडी हुयी हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार कैटनजारों के सियासियो अस्पताल का एक कर्मचारी जिसकी उम्र इस समय 65 वर्ष है वह पिछले पन्द्रह वर्षो से डयूटी पर नही आ रहा। हैरानी तो इस बात की है कि अस्पताल के प्रबध्ंाक सहित अन्य जिम्मेदारो ने कभी भी यह जानने का प्रयास ही नहीं किया िकवह आखिर अपनी डयुटी पर क्यों नही आ रहा। इस मामले मे ंसबसे बडी हैरानी वाली बात तो यह है िकइस दौरान उसे विधिवत रूप् से उसका वेतन भी निर्गत किया जाता रहा जो लगभग पांच करोड रूप्ये बताया जा रहा है।
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि वर्ष 2005 में अस्पताल के तत्कालीन प्रबधक से इस शख्स का इसी मामले को लेकर विवाद भी हुआ थां। प्रबध्ंाक ने इस मामले की रिपोर्ट करने की बात कही थी जिस पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी। प्रबधंक कुछ कार्यवाही करता इससे पहले ह ीवह सेवानिवृत हो गया ओैर मामला दबा का दबा ही रह गया।
पुलिस ने इस मामले मे अस्पताल के छह प्रबधंकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस को शक है िकइस मामले में अस्पताल के कई बडे अधिकारियों के भी शामिल होने का शंक है जिसकी भी जाचं पुलिस कर रही है।