उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिले में स्थापित होगा आक्सीजन प्लांट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का ऐलान

गोण्डा। आक्सीजन की किल्लत के कारण जिले के मरीजो की हुयी मौत तथा उन्हें हो रहे परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए अब जिले के मंत्री ने कमर कस ली है आज उन्होनें सीडीओ को पत्र लिखकर आक्सीजन प्लांट तथा अन्य सुविधाओ के लिए धनराशि निर्गत किये जाने का आदेश भी दे दिया है।

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास़्त्री जो कि गोण्डा जनपद से ही आते हैं ने आज जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के बढते प्रभाव को देखते हुए जिला अस्पताल/कोविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना/मरीजों की अन्य सुविधाओं हुंतु विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से धनराशि रूपये पचांस लाख सम्बधिंत को निर्गत कराने का कष्ट करें तथा इस सम्बध मे ंकी गयी कार्यवाही से मुझे अवगत करायें।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही जिले में एक ही रात में 27 मरीजों की मौत हुयी थी जिसमें जिला अस्पताल में 14 लोगों की मौत आक्सीजन की कमी के चलते तथा जिले के अन्य निजी अस्पतालों में 13 मरीजों की भी मौत हुयी थी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: