उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

तीमरादारों पर कहर बन रहा तहसीलदार का अमानवीय रवैया, आक्सीजन भरवाने गये लोगों से छीना सिलेण्डर

Written by Vaarta Desk

हाथ जोड लोग लगाते रहे गुहार लेकिन नही पसीजा तहसीलदार प्रीति जैन का दिल

आगरा। लोगों की बेबसी का फायदा उठाते हुए जहंा एक तरफ कोविड मरीजों के तीमारदारों पर ही आक्सीजन सिलेण्डर भरवाने का जिम्मा सौंप दिया गया वही दूसरी ओर इस पर भी कहर ढा रहा तहसीलदार प्रीति जैन का अमानवीय रवैया जिसने सिलेण्डर भरवाकर गोदाम से बाहर आये लोगों से उनका सिलेण्डर ही छीन लिया।

ज्ञात हो कि जिले के कोविड अस्पतालांें मे ंआक्सीजन की कमी का रोना रोकर मरीजों के तीमारदारों को ही आक्सीजन की व्यवस्था करने को कह दिया गया है। अपने मरीज केा किसी तरह जीवन देने के लिए तीमारदार सोमवार को सुबह ही खाली सिलेण्डर, आधार कार्ड तथा मरीज की पर्ची लेकर खंदौली स्थित गैस के गोदाम पर पहुचं गये, लगभग दो घंटे बाद काफी जददेजहद के बाद जब किसी तरह उनका सिलेण्डर भर गया ओर वे गोदाम से बाहर निकले तो उन पर कहर बन कर टूट पडा तहसीलदार प्रीति जैन का अमानवीय रवैया। सोशल मीडिया मे ंवायरल हो रहे वीडियो को देखा जाये तो दिखाई देता है कि एक तीमारदार हाथ जोड कर तहसीलदार स विनती कर रहा है परन्तु गैस सिलेण्डर पर पैर रखकर खडी हुयी प्रीती जैन पर कोई असर नही पड रहा।

तीमारदार व्यक्ति उनके हाथ जोड कर कह रहा है कि चाहे तो मुझे गोली मार देा परन्तु मेरा सिलेण्डर मुझस ेमत छीनों, बताया जा रहा है तहसीलदार के सामने गिडगिडा रहा यह व्यक्ति अपनी बीमार बहन के लिए गैस लेने आया था। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने वहां मौजूद सभी लोगों से सिलेण्डर अपने पार रखवा लिये हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार सिलेण्डरों की कालाबाजारी की शिकातय पर जिलाधिकारी के आदेश पर आयी तहसीलदार प्रीति जैन ने यह कार्यवाही की। पूछने पर उन्होनें बताया कि जो भी जानकारी देनी है वह जिलाधिकारी केा दे देगी। आप भी उन्ही से बात कर लीजिये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: