अपराध उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

तहसीलदार प्रीति जैन पर लगे गम्भीर आरोप, अस्पताल ने सीएमओ को पत्र लिख मांगी अस्पताल बंद करने की अनुमति

Written by Vaarta Desk

आगरा। जहां एक तरफ आक्सीजन की कमी मरीजों को लगातार मौत के मुहं में धकेल रही है वही दूसरी ओर प्रशासन के कुछ अधिकारी अपनी कार्यशैली से इन मुश्किलों को और भी बढा रहे हैं। कुछ इसी तरह का आरोप जिले के प्रशासनिक अमले के एक जिम्मेदार अधिकारी पर भी लग रहा है जो अस्पतालों को सहयोग न कर उल्टे आक्सीजन सिलेण्डरो को जबरन अस्पतालो ंसे उठवा रहा है। मामले की शिकायत सीएमओं से करते हुए अस्पताल ने मरीजों के उपचार का बन्द कर अस्पताल को ही बन्द करने की अनुमति मांगी है।

सीएमओ को भेजे शिकायती पत्र में कालिंदी विहार स्थित चैहान नर्सिंग होम ने एत्मादपुर तहसीलदान पर गभ्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल में 30 सिलेण्डर थे जिसमें से 15 भरे हुए सिलेण्डरो को तहसीलदार प्रीति जैन ने अस्पताल से छीन लिये।

हैरानी तो इस बात की है कि चैहान अस्पताल ने तहसीलदार पर जो आरोप लगाये है उनमें यह भी कहा है कि यह कोई एक दिन का मामला नही है इस तरह के अमानवीय कार्यवाही तहसीलदार प्रीति जैन द्वारा प्रतिदिन की जाती है जिससे अस्पताल की आक्सीजन आपूर्ति बाधित होती है। अस्पताल प्रीति जैन की इस अमानवीय हरकत से इतना तंग आ चुका है कि उसने अस्पताल मे ंचल रहे कोविड सेन्टर को बन्द करने की अनुमति तक मांग ली है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: