अंतर्राष्ट्रीय अपराध

आखिर क्यो मिली इस युवती को 40 कोड़ों की सजा, जानकर आप रह जायेगें हैरान

Written by Vaarta Desk

काबुल (अफगानिस्तान)। आधुनिक यूग में कोडों की सजा दिया जाना और वह भी मात्र इसलिए कि किसी ने किसी से फोन पर बात कर लिया हो, अपने आप मे बेहद ही हैरान करने वाली घटना है। मगर ऐसा हुआ है और वह भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में। मामला तब सामने आया जब विगत कुछ दिनों पूर्व घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

घटना अफगानिस्तान के हेरात प्रान्त की बतायी जा रही है जहंा के हफतागोला गांव में एक युवती ने फोन पर अपने पुरूष मित्र से बातें की थी जिसकी जानकारी स्थानीय कुछ कटटरपथिंयों केा मिल गयी थी, कटटरपथिंयों के मुताबिक युवती की यह हरकत शरीया कानून के खिलाफ थी। युवती को सजा दिलाने के लिए लोग उसे लेकर तालिबान के पास पहुचं गये जहंा उसके खिलाफ फैसला देते हुए युवती को चालीस कोड़े मारने का तालिबानी फरमान सुना दिया गया।

वायरल हो रहे वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती को सार्वजनिक जगह पर कोडे़ मारे जा रहे है। तालिबान के अत्याचार सें आतकिंत और युवती दर्द सहने का प्रयास करते हुए रहम की भी भीख मागं रही है साथ ही साथ यह भी कह रही है कि मैने गलती की है जिसका मुझे प्श्चताप भी है। लेकिन युवती की दया की भीख न तो तालिबान पर कोई असर डाल रही है और न ही कटटरपथिंयो ंपर, वहां मौजूद लोग हस रहे है और घटना का वीडियो बना रहे है।

अन्र्तराष्ट्ीिय संगठनों की माने तो इस घटना में अमेरिका के उस फैसले का भी असर है जिसमें उसने यह घोषणा कर दी है िकवह शीघ्र ही अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिक वापस बुला लेगा। माना जा रहा है कि यह तो अभी शुरूआत है जैसे ही अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान को पूरी तरह छोडा वहंा पर तालिबान अपनी हुकूमत कायम कर लेगा और आम जनता की जिन्दगी नरक हो जायेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: