सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
विजयवाडा (आन्ध्रप्रदेश)। कोरोना किस कदर लोगों को आतंकित कर रहा है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोशल मीडिया मे ंवायरल हो रहे वीडियों से सामने आ रहा हेै। वायरल हो रहे वीडियों मंें दिखाई दे रहा है कि एक लडकी अपने कोरोना सक्रमित पिता केा पानी पिलाने का प्रयास करती है लेकिन कोरोना से आतंकित उसकी मां उसे ऐसा करने से रोक देती है जिस कारण संक्रमित पिता की मौत हो जाती है।
हैरान करने के साथ साथ बहुत कुछ सोचने पर विवश करने वाला यह वीडियो आन्ध्रप्रदेश के विजयवाडा का है। बताया जा रहा है कि विजयवाडा के श्री काकूलम गांव का निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति एक कम्पनी मे ंकाम करता है, कोरोना से संक्रमित होने के कारण अपने गांव श्री काकूलम आ गया था। जहा वह गावं के बाहर बनी एक झोपडी में रह रहा था। इसी झोपडी मे बनाये गये वीडियो में दिख रहा है कि उसकी बेटी उसे पानी पिलाने का प्रयास करती है लेकिन उसकी मां उसे इस डर से रोक देती है कि कहीं बेटी को भी कोरोना न हो जाये।
हालाकिं इसके बाद पिता जमीन पर गिर जाता है और बेटी पानी भी पिलाती है परन्तु वह व्यक्ति मर जाता है। बताया जा रहा है इतनी सावधानी के बाद भी उसका पूरा परिवार संक्रमित हो जाता है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि विजयवाडा में अस्पताल में बेड न मिलने के कारण वह गांव आया था।