उत्तर प्रदेश राजनीति

इसी माह हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव, शासन ने की तैयारी

लखनउ। सरकार ने इसी मई माह मे ंजिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुखों के भी निर्वाचन की तैयारी कर रही है जिसके लिए उसने प्रस्ताव भी तेैयार कर लिये हैं। यदि प्रस्ताव पर अमल समय से हो गया तो माह के अन्त तक ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी के शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हो जायेगें और ये अपना कार्यकाल विधिवत रूप् से आरम्भ कर देगे।

शासन के सूत्रो ंसे मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो इस माह के 14 से 17 तारीख के बीच ब्लाक प्रमुख के चुनाव तथा 20 से 27 के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न करा लिये जायेगें। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आचार सहिंता के समाप्त होने की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने प्रमुखों तथा जिला पंचायत अध्यक्षों के निर्वाचन का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे चुनाव आयोग के पास भेजा जाना हेै यदि वहां से सहमति मिल जाती है तो आयोग चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर देगा।

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि शासन ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और पहली बैठक आयोजित करने का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसके अनुसार आगामी इनका शपथ ग्रहण आगामी 12 से 14 के बीच करा लिया जायेगा तथा 15 को एक साथ सभी ग्राम सभाओं की पहली बैठक भी आयोजित कर ली जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: