हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। लाकडाउन के चलते आनलाइन खरीदारी में हो रही भारी वृद्वि के देखते हुए इस आपदा को अवसर मे बदलने के लिए कई फ्राड कम्पनियों ने भी इस मैदान मे अपनी ताल ठोक दी है। इसी तरह की एक फ्राड कम्पनी का मामला सामने आया है जिसमे युवक द्वारा मगंवाये गये मोबाइल की जगह प्याज भेज दिया गया। पीडित युवक मामले का निपटारा न होने की दशा में कोर्ट जाने की बात कह रहा है।
प्रकरण हमीरपुर के एक शशि नाम के युवक का है। शशि के मुताबिक उसने एक कम्पनी का मोबाइल फोन आनलाइन आर्डर किया था जिसकी कीमत 15000 रूप्ये थी। उसने मोबाइल की कीमत के साथ साथ डिलीवरी चार्ज का भी भुगतान अपन के्रडिट कार्ड से किया था। लेकिन जब मोबाइल की डिलेवरी घर पर पहुची तो पैकेट मे से मोबाइल की जगह प्याज निकला।
शशि ने बताया कि जब उसने कम्पनी के कार्यालय में इस धोखाधडी की शिकायत की तो कहा गया कि आनलाइन शिकायत दर्ज करा दें उन्हें दस दिन के अन्दर दूसरा मोबाइल फोन भेज दिया जायेगा। वही शशि का कहना है कि कम्पनी द्वारा दिये गये समयावधि के भीतर उसे मोबाइल फोन नही मिलता है तो वह मामले को न्यायालय में लेकर जायेगा।