समने आया रेलवे मंें व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण
बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)। अभी तक माना जा रहा था भारतीय रेल भ्रष्टाचार के मामलों से कुछ हद तक अछूता है लेकिन ताजे मामले में इस बात को सामने ला दिया है कि अन्य विभागों की तरह रेलवे मे ंभी भ्रष्टाचार और घोटाला अपनी गहरी जडे जमा चुका है। मामला रेलवे स्टेशन पर बनाये गये नवनिर्मित भवन का है जो एक टे्न की आवाज से ही भरभराकर गिर गया।
भ्रष्टाचार और घोटालों का यह जीता जागता प्रमाण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के चांदनी स्टेशन का है। बुधवार को चांदनी स्टेशन पर उस समय हडकंप मच गया जब पुष्पक एक्सपे्रस चांदनी स्टेशन से निकल रही थी कि अचानक अभी हाल ही में स्टेशन पर बनाया गया भवन चूर चूर होकर जमींदोज हो गया। इस हादसे में एक सकारात्मक बात यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नही हुयी।
बताया जाता है कि उस समय इस भवन मे ंकोई भी नही थी। घटना की जानकारी पर पहुचें अधिकारियों ने घटना की जाचं का आदेश देते हुए ठेकेदार पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना बुधवार की शाम चार बजे की है जब पुष्पक एक्सप्रेस के ट्ेन से गुजरने का समय था। जेैसे ही ट्ेन स्टेशन से गुजरी उसकी तेज आवाज और रफतार से नव निर्मित भवन की दीवारें दरकने लगी और देखते देखते पूरा का पूरा भवन धराशायी हो गया।
इस घटना में भवन का मलबा पूरे स्टेशन पर बिखर गया। बताया जाता है घटना के समय ट्ेन की रफतार लगभग सौ किलोमीटर प्रतिघंटा से भी उपर थी। इस घटना ने जहाँ रेलवे की साख और सुरक्षा पर बड़ा बट्टा लगाया है वहीँ इस बात को भी सामने लाकर रख दिया है की रेलवे में भी हर स्तर पर भ्रस्टाचार ने अपनी जड़े गहरी जमा ली हैं !
You must be logged in to post a comment.