कानपुर। नगर निगम क्षेत्र के मन्दिरों पर अवैध कब्जे की मिल रही शिकायत को जाचंने निकली महापोैर को क्षेत्र में अवैध कब्जे के अनोखे मामले देखने को मिले, कही मन्दिरो ंपर कब्जाकर वहां बिरयानी की दुकान चलायी जा रही है तो कही कब्जा करने की नीयत से उसका स्वरूप ही बदला जा रहा हैं। महापौर ने ऐसे सभी मन्दिरों को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्वार कराये जाने की बात कही है।
नगर निगम कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय जब गुरूवार को मन्दिरों पर अवैध कब्जे की लगातार मिल रही शिकायत को जांचने निकली तो वह प्राचीन मन्दिरों की स्थिति को देखकर दंग रह गयी। लोगों की उदसीनता और देखरेख के अभाव मे जीर्णशीर्ण हो रहे मन्दिरों में से एक जो कि चमनगंज में बाबा स्वीट हाउस के पास दिखाई दिया वहंा पर मन्दिर की जमीन को अपने कब्जे में लेकर बिरयानी की दुकान चलाई जा रही थी। इतना ही नही एक मन्दिर को कब्जाने की नियत से उसे कुडे से भरकर ताला लगाकर बन्द कर दिये जाने का अनोखा कब्जा दिखाई दिया।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने तत्काल अपने हाथों से लगे ताले को तोडा और सहायक पुलिस आयुक्त निशंात शर्मा को निदेश देते हुए कहा कि बिरयानी की दुकान को तत्काल वहां से हटाया जाये और जिन भी मन्दिरों पर अवैध कब्जा किया गया है उन्हें भी कब्जा मुक्त कराया जाये। महापौर ने यह भी बताया िकइस तरह के कई मन्दिर है जिन पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कब्जा कर रखा है ऐसे सभी मन्दिरों को कब्जा मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्वार कराया जायेगा उनकी रंगाई पुताई भी करायी जायेगी।
You must be logged in to post a comment.