लालच देकर व्यापारी से ठगे थे 62 लाख रैंड
डरबन (दक्षिण अफ्रीका)। भारत मे राष्ट्पिता का दर्जा पाये मोहनदास करमचन्द गांधी के वंशज ऐसा काम कर जायेगें जिससे न केवल राष्ट्पति तथा भारत का भी नाम बदनाम हो ऐसा शायद सोचा भी नही गया होगा, लेकिन यह हुआ है और वह भी दक्षिण अफ्रीका के डरबन में। महात्मा गंाधी की परपोती ने एक व्यवसायी को ज्यादा लाभ का लालच दे उससे करोडों रूप्ये ठग लिए। मामले में अदालत ने महात्मा गांधी की परपोती केा सात साल की सजा सुनाई है।
मामला महात्मा गाधी की परपोती आशीष लता रामगोविन तथा स्थानीय व्यवसाई एस आर महाराज के बीच का है। आरोपो ंके अनुसार लता रामगोविन ने वर्ष 2015 मे फूटवियर कारोबारी एस आर महाराज से लगभग सवा तीन करोड रूप्ये धोखाधडी स ेले लिए थे जिसे उन्होनें वापस नही किये। 56 वर्ष की आषीष लता रामगाविन के बारे मे बताया जाता है िकवह इला गांधी तथाि मेवा रामगोविन की बेटी हैं। लता को 7 जून को कोर्ट ने इस मामले में सात साल की सजा सुना दी हैं।