अंतर्राष्ट्रीय अपराध

पाक मूल के चार लोगों की हत्या, टहलने निकले परिवार पर चढाया ट्क

Written by Vaarta Desk

इमरान बोले, घटना इस्लामोफोबिया का नतीजा

ओंटारियों कनाडा। पाकिस्तानी लोगों के प्रति दूसरे देशों में नफरत किस कदर बढती जा रही है इसका एक ताजा उदाहरण रविवार को दिखाइ्र्र दिया जब शाम को टहलने निकले एक पाकिस्तानी परिवार पर एक कनाडाई नागरिक ने अपना ट्क चढा दिया। इस घटना मे ंपाकिस्तानी परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है। घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित अन्य नेताओ ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

घटना रविवार की शाम की है जब पाकिस्तानी मूल का एक परिवार अपने पांच सदस्यों के साथ टहलने निकला था। उसी समय एक 20 वर्षीय कनाडाई यूवक ने इस परिवार पर अपना पिकअप ट्क चढा दिया। बताया जाता है इस घटना मे परिवार के पांच मे से चार सदस्यो ंकी मौत हो गयी। हालाकिं घटना के बाद कुछ ही दूरी पर पुलिस ने हमलावर को गिरफतार कर लिया है।

घटना पर पुलिस का मानना है कि घटना पूर्व नियोजित थी पाकिस्तानी परिवार को उसके धार्मिंक आस्था के कारण मारा गया है। वही कनाडा के राष्ट्पति ने इस घटना पर दुख् व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख है। उन्होनें कहा कि हम लंदन तथा देश के अन्य हिस्सो मे रहने वाले मुस्लिमों के साथ खडे हैं। इस तरह की घटनाओं की हमारे देश में कोई जगह नही है इसे रूकना ही होगा।

व्ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे इस्लामोफोबिया बताते हुए कहा कि यह घटना पश्चिमी देशों में बढ रहे इस्लामोफोबिया को उजागर कर रही है। वही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी कनाडाई मूल के तीन पीढियों की हत्या इस लिए कर दी गयी क्योकि उनकी आस्था अलग थी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: