लखनऊ ! खेलो लखनऊ प्रतियोगिता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रावल क्षेत्र सरोजनी नगर लखनऊ में संपन्न हुई| खेलो लखनऊ में न्याय पंचायत बिजनौर के ग्रामीण बच्चों ने फुटबॉल ,हॉकी, कुश्ती कबड्डी ,जूडो ,400 मीटर ,100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया !
शिक्षा के साथ खेल का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं अगर बच्चों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होगा तो निश्चित रूप से भारत का भविष्य और नीव दोनों ही सुदृढ़ होगी | खेल का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है, वर्तमान समय में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए| शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो लखनऊ अभियान के तहत बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| लगभग 570 ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिता आयोजित होने का लक्ष्य रखा गया है |गांव से लेकर न्याय पंचायत ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, न्याय पंचायत स्तर पर विजित प्रतिभागियों को ब्लॉक और इसके बाद जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा|
दो श्रेणी में होने वाली प्रतियोगिता 10 से 16 साल के बच्चों और 16 से 30 साल के युवा वर्ग के साथ आयोजित की जाएगी| खेलो लखनऊ में जिला विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है|
न्याय पंचायत बिजनौर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रावल में खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर शिवनंदन सिंह द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई| खेलो लखनऊ में न्याय पंचायत क्षेत्र के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें 400 मीटर रेस में अखंड प्रताप सिंह बघेल जो कि बिजनौर गांव से युवा वर्ग में प्रतिभाग करने आए थे, 100 मीटर रेस में गोविंद गांव से तथा जूनियर वर्ग में आदर्श राज ,100 मीटर बालिका वर्ग में नटकुर की दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी के साथ खो खो में कन्या पूर्व माध्यमिक बिजनौर बच्चियों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ| खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर शिवनंदन सिंह तथा खेलो लखनऊ के खेल प्रभारी एबीआरसी उदय प्रताप सिंह उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया |बिजनौर न्याय पंचायत एनपीआरसी आरिफा अली चिश्ती विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक जिसमें माध्यमिक विद्यालय चंद्रावल से उषा त्रिपाठी तथा समस्त स्टाफ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर की रेनू कनौजिया, प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुद से रीना त्रिपाठी ,प्राथमिक विद्यालय कुरौनी से नवनीत गुप्ता खेल प्रभारी शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय सरैया से रविंद्र ,प्राथमिक विद्यालय नूर नगर भदरसा से मृदुल मौर्य, प्राथमिक विद्यालय नटकुर से सुष्मिता सिंह तथा संतोष मिश्रा तथा अनुदेशक रीना सैनी ,अंतिमा देवी और ममता यादव ने इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में योगदान दिया | जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रायोजित खेलो लखनऊ अभियान ग्रामीण बच्चों तथा ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है किंतु जैसा की सभी सरकारी योजनाओं में होता है इस कार्यक्रम के संचालन हेतु आर्थिक अभाव सामने आया| ग्रामीण बच्चों के पास दौड़ने के लिए अच्छा ग्राउंड और जूते का अभाव बाधा बना तो दूसरी तरफ अच्छा मैदान ना होने के कारण दौड़ का आयोजन सड़क पर ट्रैफिक रोक कर किया गया, इन सब बाधाओं के बावजूद बच्चों ने बहुत ही उत्साह और मनोयोग से खेलो लखनऊ में प्रतिभाग किया और एक स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ|
यदि खेलो लखनऊ जैसे आयोजनों को आर्थिक सहायता दी जाए तो निश्चित रूप से ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे|
You must be logged in to post a comment.