लखनउ। एक तरफ प्रदेश के सभी जिलों मे लगाये गये कोरोना कफयू को जहां समाप्त कर दिया गया है वही रेलवे ने भी ट्ेनों के संचालन पर लगाये गये रोक को भी समाप्त करते हुए लोगों की जीवन शैली को सामान्य बनाने मे बडी पहल कर दी है। मिल रही जानकारी के अनुसार कल यानी दस जून से कई ट्ेनों का संचालन आरम्भ हो रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह से मिल रही जानकारी के अनुसार बरौनी लखनउ एक्सपे्रेस कल यानी 10 जून से शुरू हो जायेगी। इसी तरह लखनउ जबलपुर 11 जून से, जबलपुर लखनउ 12 जून से, लखनउ बरौनी 13 जून से, मुजफफरपुर अहमदाबाद साप्ताहिक प्रत्येक गुरूवार को, अहमदाबाद मुजफफरपुर प्रत्येक शनिवार को, ऐशबाग गोरखपुर एक्प्रेस 13 जून से, गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस 14 जून से, गोरखपुर लखनउ 11 जून से, काठगोदाम लखनउ एस्पे्रेस 15 जून से, लखनउ काठगोदाम एक्सप्रेस 14 जून से आरम्भ हो जायेगी।
उन्होनें बताया की इन ट्ेनों ंकां सचालन अगले आदेश आने तक जारी रहेगा।