अमेठी। लगातार चालीस वर्षो तक पति पत्नी की तरह रहने वाले दम्पत्ति ने 65 वर्ष की आयू में शादी रचाई हो आपने शायद ऐसा वाक्या कभी सुना नही होगा, लेकिन यह पूरी तरह सत्य है। यह शादी जिले के जामों थाना अन्र्तगत खुटहना में रचाई गयी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार यह अनोखी शादी रविवार को सम्पन्न हुयी जिसमें 65 वर्ष के मोतीलाल दुल्हा बने तो 60 वर्ष की मोहिनी दुल्हन बनी। इस शादी मे सबसे खास बात यह रही कि घराती तथा बराती की भूमिका मोतीलाल के परिवार ने ही निभाई। यह अनोखी शादी पूरे रीति रिवाजो के साथ सम्पन्न की गयी। मोतीलाल के परिवार के साथ ही उनके रिश्तेदारों ने भी इस शादी में सहभागिता की। रिश्तेदारो ंसहित मित्रो को भी बाकायदा शादी का कार्ड भेज कर आमत्रित किया गया था और वे शादी मे ंशामिल भी हुए।
65 वर्षीय मोतीलाल का कहना था कि वे अभी तक बिना शादी किये हुए मोहिनी के साथ पति पत्नी की तरह रहते थे। इस सवाल पर कि उन्होनें अभी तक शादी क्यों नही कि थी पर उन्होनें बताया कि बेटे बेटियों की शादी मे किसी तरह की परेशानी न आये इसलिए उन्होनंें अभी तक शादी नही की थी। फिलहाल मोतलाल के बेटे बेटियों की शादी मे ंकोई समस्या नही आयी। ज्ञात हो कि मोतीलाल के दो बेटे तथा दो ही बेटिया हैं जिनमे ंसे सभी की शादी हो चुकी है।
इस शादी मे खास बात यह रही कि मोतीलाल के ही परिवार ने घराती तथा बाराती दोनों की भूमिका अदा की। मोतीलाल के बेटियां और उनके परिवार ने जहां बाराती की भूमिका निभाई तो वही उनके बेटो के परिवार ने घराती की भूमिका निभाई।