ग्रेटर नोयडा। सोमवार की रात गे्रटर नोयडा का साकीपुर गावं एक दर्दनाक वाकये से दहल उठा। अपने बेटो के साथ मिलकर आरोपी ने अपने ही सगे भाई की कुल्हाडी से काट कर मौत के घाट उतार दिया वही भाई की पत्नी ओर उसके दो बच्चो को भी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। बुरी तरह से घायल पत्नी ओर बच्चो को अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया है जहां वे जिन्दगी ओर मोत से जूझ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर एक भाई ने अपने ही सगे भाई के साथ इतना कु्रर्ररतम अपराध किया क्यों।
इसे भी पढ़े मात्र पंाच सौ रूप्ये के लिए हत्या कर छुपाई गयी थी लाश, कोरोना मरीज की सड़ी हुयी लाश मिलने का खुलासा
मिल रही जानकारी के मुताबिक गे्रटर नोयडा के साकीपुर गांव में महेन्द्र सिंह और सतपाल सिंह का परिवार आस पास मे ही रहता है। इन दोनों मे ंपारिवारिक विवाद पिछले काफी समय स ेचल रहा है। इसी विवाद के चलते सोमवार की रात सतपाल अपने दो बेटो के साथ महेन्द्र के घर पहुचा और सो रहे परिवार पर कुल्हाडी सहित अन्य हथियारो ंसे हमला कर दिया।
इस हमले में जहंा महेन्द्र की मौत मौके पर ही हो गयी वही महेन्द्र की पत्नी सीमा एक बेटा तनिष्क तथा बेटी नेहा गम्भीर रूप् से घायल हो गये। बताया जाता है कि सतपाल ओैर उसके बेटे अभी एक माह पूर्व ही जेल से पेरोल पर बाहर आये थे। महेन्द्र की हत्या तथा उसके परिवार को मरणासन्न करने के बाद सतपाल और उसके बेटे मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर पहुचीं पुलिस ने जहां मृतक महेन्द्र्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही घायलो केा अस्पताल पहुचाया जहां महेन्द्र की पत्नी सीमा की हालत नाजूक बतायी जा रही है।
इसे भी पढ़े अपनी बहू का कर डाला 80 हजार में सौदा, खरीददार चढे पुलिस के हत्थे
आखिर क्यो हुआ ये जघन्य हत्याकांड
मिल रही जानकारी के मुताबिक सतपाल के एक बेटे और बहुू मे विवाद के चलते दोनों अलग हो गये थे ओर इसी विवाद के लेकर हुए पंचायत में फैसला हुआ था कि सतपाल बहु के घरवालों को शादी के खर्च के साठ हजार रूप्ये देगा। हुआ ये था कि इस पंचायत में महेन्द्र ने बहु के परिवार वालो का पक्ष लिया था। इसी बात से क्रोधित सतपाल और उसके बेटो ने महेन्द्र और उसके परिवार पर यह जानलेवा हमला किया। मामले पर सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सतपाल और उसके बेटो द्वारा गावं के ही एक युवक पर हमला करने मे ंदर्ज मुकदमें पर वे जेल भेजे गये थे जिस मामले मे ंउन्हें पेरोल मिली थी और एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आये थे। वर्तमान घटना के मददेनजर सतपाल और उनके फरार बैटो की तलाश की जा रही है।