नयी दिल्ली /राजस्थान। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से आईएसआई के एक एजेन्ट को गिरफतार किया है जिस पर अब शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ आरम्भ कर दी है। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सेना के जवान से भी पूछताक्ष की है। बताया जा रहा है गिरफतार एजेन्ट सेना के जवान से सेना की खुफिया जानकारी लेकर उसे पाकिस्तान भेजता था।
राजस्थान के पोखरण से गिरफतार आईएसआई के एजेन्ट हबीबुर रहमान के पास से पुलिस को सेना के महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेज भारी मात्रा मे बरामद हुूए हैं। मामले पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि हबीबुर रहमान पाकिस्तान की जासूसी एजेन्सी आईएसआई के लिए काम करता था और उसने भारत का दोरा भी कई बार किया है। फिलहाल वह पुलिस के कब्जे में है और उससे कडी पूछताछ की जा रही है।
का्रइमं ब्रान्च के अनुसार हबीबुर रहमान ने बताया है कि उसे सेना के ये दस्तावेज आगरा मे तैनात सेना का एक जवान जिसका नाम परमजीत कौर है, उपलब्ध कराता था जिसे वह कमल नाम के एक आदमी को दे देता था। उन्होनंें यह भी बताया कि परमजीत से इस बारे मे पूछताछ की जा रही है। जानकारी लेने के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जायेगा।
वहीं मामले पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कुछ और सदिग्धों को गिरफतार किया है बताया जा रहा है इसमे किसी बडे रैकेट के भी शामिल होने से इन्कार नही किया जा सकता।