उत्तर प्रदेश व्यवसाय

किसानों के लिए बडी खबर, अब दूध के साथ गोबर भी खरीदेगा पराग

Written by Vaarta Desk

बायो इनर्जी से अपने प्लांट का संचालन करगा पराग

वाराणसी। प्रधानमंत्रीे के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से आ रही खबर जल्द ही पूरे प्रदेश के किसानोें के लिए एक बडा राहत का कामा करने वाली है। मिल रही जानकारी के अनुसार पराग किसानों स ेअब तक दूध की खरीदती थी लेकिन वह अब दूध के साथ साथ किसानो के पशुओं के गोबर भी खरीदा करेगी। बताया जा रहा है पराग इस गोबर से बायो इनर्जी बनकर उनसे अपने प्लाण्ट का संचालन करेगी।

वाराणसी के आने वाली यह खबर किसानो ंके लिए भविष्य मे वरदान साबित होने वाली है। मिल रही जानकारी के अनुसार पराग दुग्ध सहकारिता लिमिटेड के प्लांट ें बायो एनर्जी प्लाटं की स्थापना की जा रही है शुकवार को केन्दीय पशुपालन व डेयरी सचिव अतुल कुमार चतुर्वेदी निरीक्षण करने के साथ शुभारम्भ भी करेगें। बताया जा रहा है कि इस एनर्जी प्लांट के शुरू होने पर यहां गोबर से गोबर गैस प्लांट चलाया जायगा जिससे बिजली भी पैदा की जायेगी और इस बिजली से पराग अपने प्लांट का संचालन करेगा जिससे किसानो के साथ साथ पराग को भी काफी फायदा होगा।

मिल रही जानकारी के अनुसा पराग गोबर की आपूति सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम से अनुबंध भी करेगा, पराग की इस पहल से जहां किसानों की आय बढेगी वही नगर निगम की गोबर निस्तारण समस्या का भी निराकरण हो जायेगा।

खास बात तो यह है कि पराग की इस पहल से वाराणसी के साथ साथ उसके आस पास के दर्जनों जनपदों जैसे मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली के किसान भी लाभान्वित होगें।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: