अपराध जम्मू कश्मीर राजस्थान

कश्मीर ले जाकर कराया धर्मपरिवर्तन और सालों किया दुराचार, बेटी जन्मते ही हो गया फरार

Written by Vaarta Desk

अच्छा काम दिलाने के बहाने वर्षाे किया महिला का शोषण, पुलिस ने नही की सहायता

एसएचओ हुआ लाइनहाजिर

जयपुर (राजस्थान)। अपने पति द्वारा प्रताणित महिला को सहारा देने के बहाने उसका धर्मपरिवर्तन कराना ओैर फिर उसका वर्षो जबरन बलात्कार किया जाना तथा बेटी हो जाने के बाद उसे छोड कर चले जाने का अनोखा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात तो यह है कि जब पीडित महिला ने अपनी शिकातय पुलिस से की तो पुलिस ने उसकी सहायता करना तो दूर उसे थाने से बैंरग वापस लौटा दिया। मामला न्यायालय के सामने आने पर हरकत में आयी पुलिस ने मामला तो दर्ज किया ही लेकिन इसकी गाज एसएचओ पर गिरी और उसे लाइनहाजिर होना पडा।

घटना कई वर्ष पूर्व की है मिल रही जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी एक महिला जिसका पति शराबी है तथा बात बात पर महिला को प्रताणित करता था। महिला के पडोस मे ही एक युवक भी रहता था जिसने महिला से उसका दुख बाटने का नाटक कर उसे अच्छा काम दिलाने और अच्छी जिन्दगी बिताने का लालच देकर उसे कश्मीर ले गया। जहां उस युवक ने पहले तो उसका धर्मपरिवर्तन कराया फिर उसके साथ वर्षो तक दुराचार करता रहा।

पीडित महिला के मुताबिक जब विगत वर्ष उसके एक बेटी हो गयी तो वह युवक उसे छोड कर कही चला गया। सब ओर से निराश महिला किसी तरह जयपुर पहुची और उसने अपनी आपबीती जयपुर के प्रतापपुर पुलिस को सुनाकर उससे मदद की उम्मील लगाई लेकिन यहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी, पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करना और उस पर कार्यवाही करना तो दूर उसे उल्टे पावं थाने से वापस कर दिया गया।

थकहार कर पीडिता ने न्यायालय की शरण ली जहंां से निर्देश के बाद पुलिस को मामला दर्ज करना पडां। इतना ही नही न्यायालय ने पुलिस की लापरवाही पर उसे दण्डित करते हुए एसएचओ को लाइन हाजिर करने का भी आदेश दिया। जिस पर एसएचओ प्रतापपुर को लाइन हाजि कर दिया गया है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शाहिद, विस्मिल्लाह, आमिर, हुसैन, फिरदौश तथा धर्म परिवर्तन कराने वाल काजी पर मामला दर्ज कर लिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: