अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

अपनी ही बेटी से शादी करना चाहता हैं ये शख्स, पुलिस मामले को दे रही है जमीनी विवाद का रंग

Written by Vaarta Desk

कानपुर। अभी दो दिन भी पूरे नही हुए जब उत्तरप्रदेश के ही मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर आयी थी जिसमें एक पिता पुत्री आपत्तिजनक हालत मे ंखेत मे देेखे गये थे जिस पर ग्रामीणो नंे उनपर कडी कार्यवाही किये जाने की माग की थी। यह मामला अभी मीडिया की सुर्खियों से उतरा भी नही था कि कानपुर मे भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ गया जिसमें एक पिता अपनी ही पुत्री से शादी करना चाहता हैं। खास बात तो यह है कि स्थानीय पुलिस मामले को जमीनी विवाद बता कर मामले से ही पल्ला झाडने पर उतारू है। खैर यह मामला जब सोशल मीडिया की सुर्खिया बना तो पुलिस ने गेैर जरूरी धाराओं मे ंमुकदमा दर्ज कर वाास्वतिक विवाद पर मिटटी डालने का प्रयास किया है।

इसे भी पढ़ें           पवित्र सम्बध हुए तार तार, पिता पुत्री का सामने आया नाजायज सम्बंध, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग, पुलिस के पास नही है कार्यवाही के लिए धारा

मिल रही जानकारी के अनुसार चैकाने वाली यह घटना जिले के महाराजपुर थाना अन्र्तगत एक गाव का है जहां कि निवासिनी एक युवती ने थाने पहुचकर अपने को अपने ही पिता से बचाने की फरियाद की है। युवती का कहना है कि उसका पिता ही उससे शादी करने का दबाव बना रहा है। यही नही युवती ने यह भी कहा कि वह जो पैसे कमा कर लाती है उसे भी उसका पिता उससे छीन लेता है। खास बात तो यह रही कि जब युवती अपनी शिकायत लेकर थाने गयी तो वहां उसकी मदद करना और शिकायत पर कार्यवाही करना तो दूर एक महिला सिपाही को उसके साथ इसलिए कर दिया गया कि वह उसका बयान बदलवा सकें और महिला सिपाही ने उस पर उसका बयान बदलवाने के लिए दबाव भी बनाया।

हैरानी तो इस बात पर हुयी कि युवती ने बताया कि महिला सिपाही उसपर यह कहने के लिए दबाव बना रही है कि उसने जो बयान दिया है उसे मीडिया के करने पर दिया है। वही जब प्रकरण पर थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होनें भी उसे जमीनी विवाद बता कर युवती के कथन को झूठा बता दिया। मामला जब सोशल मीडिया की सुर्खिया बना तो पुलिस ने प्रकरण को मामूली धाराओं में दर्ज कर हल्का करने या फिर उसे कोई दूसरा मोड देने का प्रयास करते हुए इतने बडे मामले को छोटा करने का प्रयास किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: