उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मामूली बरसात से तालाब का शक्ल अख्तियार करता है बाबू ईश्वरशरण जिला चिकित्सालय

पर्चा काउंटर और वैक्सीन सेंटर को जाने वाले रास्ते मे भरा रहता है पानी

वर्षों से इस जगह का है यही हाल

गोण्डा।जिला अस्पताल इमरजेंसी के बगल से पर्चा काउंटर व कोविद वैक्सिनेशन कक्ष को जाने वाले मार्ग पर लगभग हर समय गंदे पानी का जमाव बना रहता है।बरसात के दिनों में तो यह स्थान तालाब का रूप धारण कर लेता है जिसकी वजह से पर्चा बनवाने वाले व कोविद इंजेक्शन लगवाने वालो को इसी गंदे और बदबूदार पानी से होकर जाना पड़ता है।

खास बात ये है कि इसी तरफ सीएमओ का सीएमएसडी स्टोर (दवा भंडारण कक्ष) भी बना है । रोजाना डिप्टी सीएमओ व स्वास्थ विभाग के कई बड़े अधिकारी भी इसी रास्ते से गुजरते है लेकिन किसी का भी ध्यान इस समस्या की ओर जाता दिखाई नही पड रहा है। इसके पूर्व सीएमएस डॉक्टर रतन कुमार के कार्यकाल में इसकी मरम्मत कर इसे कुछ ऊंचा किया गया था लेकिन सही तरीके से इस पर काम न होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि इस कार्य के लिए विभाग ने हजारो रुपये का भुगतान भी कर दिया लेकिन मर्ज दूर नही हुआ।

इस जनसमस्या पर प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में इसे ठीक करने के लिए जो कार्य किया वह ढंग से नही हो सका। रास्ते के बगल ही एक सेफ्टी टैंक है जिसमे चिकित्सालय के छत का पाइप भी जोड़ दिया गया है इसकी वजह से बरसात में टैंक ओवरफ्लो हो जाता है और पानी रोड पर जमा हो जाता है। जल्द ही छत के पानी के पाइप को अलग कर कर रोड को जलभराव से मुक्त कर दिया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: