अपराध जम्मू कश्मीर

बकरीद पर पति ने दिया पत्नी को अनोखा तोहफा, भाई के साथ मिल गला रेत उतारा मौत के घाट

Written by Vaarta Desk

पति शब्बीर से अनबन के बाद मायके रह रही थी पत्नी शमीम

जम्मू कश्मीर। एक तरफ जहंा बकरीद पर सभी त्योहार की खुशियां मना रहे थे और लोगो के गले लग उन्हें बधाई दे रहे थे, वही दूसरी ओर एक ऐसा भी शख्स था जो अपने भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की गला रेत रहा था। हैरान करने वाला यह मामला जम्मू के रिसायी जिले का हैैै। बताया जा रहा है मृतका उस समय खेत में अपने जानवरो को चरा रही थी जिस समय उसका पति अपने भाई के साथ पहुचां और उसका गला रेत दिया। हालाकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी महिला के पति को गिरफतार कर लिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के थाना चसाना के खुदरधन की 22 वर्षीय शमीम अख्तर की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व शब्बीर के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते खराब रहने लगे थे जिसके चलते शब्बीर ने पत्नी शमीम केा उसके मायके भेज दिया था। इन्ही मनमुटाव के चलते बुधवार को जब खुंदरधन के लोग बकरीद के त्योहार का उत्सम मनाने मे व्यस्त थे तो दूसरी ओर शब्बीर ओर उसका भाई खेत में अपने जानवरो केा चरा रही शमीम के पास जा पहुचां और जब तक शमीम कुछ समझती शब्बीर ने अपने पास रखा धारदार हथियार निकाला और उसका गला रेत दिया।

गला रेते जाने से जहां शमीम वही खेत पर गिर पडी और कुछ देर तडपने के बाद उसका शरीर शंांत पड गया। वही शब्बीर और उसका भाई मौके से फरार हो गये। कुछ देर बाद उधर से निकलने वाले कुछ लोगो ने देखा कि शमीम खेत में गिरी पडी है और उसके आस पास खून फैला हुआ है तो उन्होनें शमीम के भाई मजूर को घटना की सूचना दी। मंजूर ने अपनी बहन की हत्या किये जाने की जानकारी पुलिस को दी और इस हत्या के लिए अपने बहनोई शब्बीर को जिम्मेदार भी ठहराया।

पुलिस ने एक तरफ जहंा शब्बीर की गिरफतारी के लिए प्रयास तेज कर दिये वही दूसरी ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कश्मीर भागने के फिराक में मुगल रोड से शब्बीर को गिरफतार भी कर लिया। पुलिस के मुताबिक शब्बीर ने पूछताछ मे इस हत्या मे अपने भाई के भी शामिल होने की बात को कबूला है।

पुलिस की इस तत्परता पर एसएसपी रिसायी शैलेन्द्र सिंह ने सराहना करते हुए बताया कि जल्द से जल्द हत्यारोपियों को उनके अंजाम तक पहुचाने का प्रयास किया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: