अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

एक और भ्रस्ट लेखपाल पर चला जिलाधिकारी का हंटर, निलंबित एफआईआर के आदेश

जीवित महिला को लेखपाल ने दिखा दिया था मृतक

गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम छतई पुरवा मौजा सकरौरा निवासिनी सुनीता देवी पुत्री स्वर्गीय सांवल प्रसाद की शिकायत पर वहां के लेखपाल जितेंद्र प्रसाद को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम कर्नलगंज को दिए हैं।

बताते चलें कि सोमवार को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में सुनीता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि लेखपाल जितेंद्र प्रसाद ने उसे मृतका दिखाकर उसकी खतौनी की जमीन उसके भाइयों के नाम दर्ज कर दी है तथा धमकी दी जा रही है।

डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: