अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

भाजपा के इस पूर्व मंत्री को मिली उम्रकैद की सजा, 26 वर्ष पुराने मामले में आया फैसला

Written by Vaarta Desk

पूर्व मंत्री सहित उनके तीन भांजे भी साबित हुए हैं दोषी, चार लाख चालीस हजार का जुर्माना भी लगा

सुल्तानपुर। पूर्व प्रधान की हत्या मामले मे तब के ब्लाक प्रमुख और भाजपा संरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके जंगबहादुर सिंह तथा उनके तीन भांजों को जिले की एमपीएमएलए कोर्ट ने दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा के साथ ही चाल लाख चालीस हजार रूप्ये का जुर्माना भी लगाया है।

ज्ञात हो कि यह मामला अब से लगभग 26 वर्ष पुराना है जब जंगबहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख के पद पर आसीन थे। वर्ष 1995 के जून माह ंमें चुनावी रंजिश के चलते अमेठी के जामेां थानान्र्तगत ग्राम गौरा पूरब के तत्कालीन प्रधान रामप्रकाश यादव की हत्या कर दी गयी थी। मामले में प्रधान रामप्रकाश यादव के भाई राम उजागिर ने ब्लाक प्रमुख जंगबहादुर सिंह, उनके बेटे दददन सिंह तथा तीन भांजें रमेश सिंह, समर बहादुर ंिसह, तथा हर्ष सिंह के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया था।

इसी मामले मे सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार जयंत ने विगत गुरूवार को अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा पूर्व मंत्री जंगबहाुदर सिंह, उनके भाजें समर बहाुदर ंिसह, हर्ष सिंह तथा रमेश ंिसह को दोषी मानते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई। ज्ञात हो कि इस मामले के दर्ज होने के कुछ समय बाद जंगबहादुर के बेटे दददन ंिसह की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थीं।

अर्थदण्ड के बारे मे कोर्ट ने कहा है कि इसमे से तीन लाख पचहत्तर हजार रूप्ये मृतक पूर्व प्रधान की पत्नी को क्षतिपूर्ति के रूप् मे दिये जायेगें

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: