समोसे की कीमत को लेकर विक्रेता से हुआ था विवाद
अनूपपुर (मध्यप्रदेश)। कोई समोसा किसी की मौत का कारण बन सकता है, सुनकर आपकों आश्चर्य होगा। लेकिन यह सत्य है मात्र एक समोसे की कीमत को लेकर हुए समोसा विक्रेता से विवाद इतना बढ जायेगा कि उसमें युवक को अपनी जान देनी पड जाये, सोचा नही जा सकता।
मामला जिले के थाना अमरकंटक के गंांव बांधा का है। विवाद विगत 22 जुलाई को हुआ था जिसके बाद युवक ने अपने आप को पेट्ोल डालकर आग के हवाले कर दिया जिसकी बाद मंें अस्पताल मे मौत हो गयी।
बताया जा रहा है 22 जुलाई को 30 वर्ष का बजरू जायसवाल गावं के ही समोसे की दुकान पर अपने दोस्तो के साथ समोसा लेने गया। उसने दुकानदार जो कि महिला थी उससे दो समोसे खरीदे। महिला दुकानदार कंजन साहू ने बजरू से समोसे की कीमत 20 रूप्ये मांगंें जिस पर बजरू ने कहा कि ये तो ज्यादा है अभी तो उसने साढे सात रूप्ये के हिसाब से समोसे खरीदे थे। जिस पर कंचन ने कहा कि महंगाई को देखते हुए कीमत बढा दी गयी है। इसी बात को लेकर बरूरू और कंचन मे बहस हो गयी ओर मामला पुलिस के पास पहुच गया। पुलिस ने बजरू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
बताया जाता है पुलिस मे मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने बजरू को थाने बुलाया तो वह वहां न जाकर समोसे की दुकान पर एक बार फिर चला गया जहां उसका फिर से विवाद हो गया। इस विवाद के बाद उसने अपने उपर पेट्ोल डालकर आग लगा ली। आस पास के लोगों ने उसकी आग बुझाकर किसी तरह अस्पताल पहुुचाया जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गयी।
मामले पर पुलिस उपमंडल अधिकारी आषीश भंारडे ने बताया कि घटनाक्रम पर सरसरी निगाह डालने पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। जो लोग घटना के समय वहा उपस्थित थे उनका भी कहना है कि बजरू ने आत्मदाह का प्रयास किया था। फिलहाल मामले की जाचं के आदेश दे दिये गये है जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।