उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

जिले के युवा अब कर सकेंगे कृषि अध्धयन, एलबीएस को मिली सत्र आयोजन की अनुमति

डीएम गोंडा ने मंडल मुख्यालय पर दिया युवाओं को कृषि अध्ययन की सौगात

गोंडा ! देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मार्कंडेय साही के विशेष प्रयत्नों एवं निर्देशन में इसी सत्र से बीएससी कृषि विज्ञान के अध्ययन की शुरुवात होने जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर व्यावसायिक एवं स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीएससी गृह विज्ञान, बीए गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएससी जंतु विज्ञान की कक्षाओं के संचालन की एनओसी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा दी जा चुकी है ।

इसी सत्र से इन व्यावसायिक एवं स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के अध्ययन- अध्यापन के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में बीएससी कृषि विज्ञान एवं एम ए शिक्षा शास्त्र की एनओसी भी इसी सत्र से संचालन हेतु डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज को प्रदान की है ।

देवीपाटन मंडल के युवाओं के लिए यह व्यावसायिक पाठ्यक्रम उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा ।मंडल के अर्ह युवाओं से अपेक्षा है कि वो इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ज्ञानार्जन कर अपना भविष्य सुनिश्चित कर मंडल का नाम रोशन करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: