अपराध उत्तर प्रदेश

रिश्वतखोर लेखा परीक्षा अधिकारी चढा विजिलेंस के हत्थे, पूछताछ जारी

Written by Vaarta Desk

रिश्वतखोरी मे एक बडा अधिकारी पहले हो चुका है गिरफतार

अमेठी। जिले मे ंघूसखोर अधिकारियों की लगता है शामत आ चुकी है तभी विगत डेढ माह के भीतर एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारी विजिलेंस के शिंकजे मे आ गये है। अभी डीपीआरओ के विजिलेंस की गिरफत मेें आये डेढ माह भी नही बीता होगा कि आज लेखा परीक्षा अधिकारी भी विजिलेंस की भेटं चढ गया।

बुधवार को अयोध्या की विजिलंेंस टीम ने लेखा परीक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथो ंगिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है विजिलेंस की टीम भ्रष्ट अधिकारी को गौरीगंज थाने में रखकर उससे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि इसी तरह विगत 17 जून को जिले की डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को भी विजिलेंस की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया था। श्रेया मिश्रा को उस समय गिरफतार किया गया था ज बवह 30 हजार रूप्ये की रिश्वत ले रही थी।

विजिलेंस की इस ताबडतोड कार्यवाही से जहां जिले के भ्रष्ट अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है वही अनेर्कों इंमानदार अधिकारियों के साथ साथ आम जनता भी राहत की सांस लेती नजर आ रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: