अज़ब ग़ज़ब अपराध राजस्थान

हैरतअंगेज, 12 वर्ष की बच्ची बन गयी मां, दुष्कर्म का हुयी थी शिकार

Written by Vaarta Desk

कक्षा दस के तीन छात्रो ने बनाया था सामूहिक दुष्कर्म का शिकार

पीडिता की मां ने नवजात को रखने के किया इन्कार

जोधपुर (राजस्थान)। जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। यहां की एक बच्ची ने जो अभी मांत्र 12 वर्ष की है, एक बच्ची को जन्म देकर मां बन गयी है। हालाकिं बच्ची को गैंगरेप का शिकार बताया जा रहा है। इस मामले मंे सबसे चोैकाने वाली बात यह है कि पीडिता की मां ने नवजात को अपने साथ रखने से ही इन्कार कर दिया है।

मामला रविवार की रात का है जब जोधपर केे एक अस्पताल मे 12 वर्ष की गैगरेप पीडिता ने एक बच्ची को जन्म दिया। डाक्टरो ंके मुताबिक मां और नवजात दोनों स्वस्थ है। वही इस चैकाने वाले मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपधीक्षक राजूराम चैधरी ने बताया कि पीडिता कक्षा नौ की छात्रा है। उसके साथ उसके ही स्कूल मे पढने वाले कक्षा दस के तीन छात्रो ंने रेप किया था। यह घटना उस समय घटी थी जब पीडिता स्कूल से वापस आ रही थी। मामले को दर्ज किया गया था अभी जाचं चल रही है।

वही राजस्थान बाल आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने पीडिता से मुलाकात की और मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ माह पूर्व पीडित छात्रा के साथ बलात्कार यिकया गया था। परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुयी जब पीडिता को पेट दर्द आरम्भ हुआ। चिकिस्तको ंने जांच के बाद बताया िकवह गर्भवती है। पूरे मामले मे सबसे खास बात तो यह है की पीडिता की मां ने नवजात को अपने साथ रखने से ही इन्कार कर दिया है जिसके चलते बच्ची और नवजात की देखभाल के लिए बाल कल्याण कमेटी को सौंप दिया गया है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: