मध्य प्रदेश शिक्षा

छात्राओें के लिए बडी खबर, ले रही हैं कालेज मे प्रवेश तो सरकार देगी बीस हजार रूपये

Written by Vaarta Desk

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमत्रंी ने किया बडा ऐलान

भोपाल (मध्यप्रदेश)। प्रदेश में मामा के रूप् में प्रसिद्व प्रदेश के मुख्यंमत्री शिवराज चैहान ने इस पवित्र अवसर पर प्रदेश की महिलाओ ंको एक बडा उपहार दिया है। उन्होनें रक्षाबंधन पर ऐलान किया है कि जो भी छात्रा कालेज मे प्रवेश लेती है उसे सरकार एकमुश्त 20000 रूप्ये का उपहार देगी। राज्य सरकार यह उपहार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदान करेगी।

रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन छात्राओं के लिए उनके मामा ने उन्हें इस उपहार की घोषणा करते हुए कहा है कि हमने तय किया है कि कालेज मे ंबेटियां प्रवेश करेगंी तो लाडली लक्ष्मी योजना के अन्र्तगत एक मुश्त 20000 की राशि उन्हें प्रदान की जोयगी। मैें अपने प्रदेश की अपनी बेटियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबध्ंा किया जायेगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थायें भी की जायेंगी।

उन्होनें यह भी कहा कि जल्द ही महिला पंचायत का आयोजन किया जायेगा जिसमे लाडली लक्ष्मी जैसी अन्य योजनाओं का खाका तैयार किया जायेगा। उन्होनें प्रदेश की बहनों को यह भी बताया कि प्रदेश में पुलिस की भर्ती मेें महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत तथा शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण किया गया है।

 

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: