उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

01 नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद, जल्द शुरू होगा पंजीकरण

आधार से लिंक खाते व मोबाइल नम्बर से ही हो सकेगा पंजीकरण

गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि विपणन वर्ष 2021-22 में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से सीधे धान की खरीद की जाएगी, जिसके लिए शीघ्र ही पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। धान बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एफसीएस डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन

(*www.fcs.up.gov.in*) पर पंजीकरण करना होगा।
जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि इस वर्ष जनपद में धान की खरीद आगामी 01 नवम्बर से 28 फरवरी 2022 तक होगी। उन्होेने बताया कि धान खरीद हेतु कृषक पंजीकरण किसान के आधान नम्बर एवं आधार में अंकित मोबाइल नम्बर पर भेजे गए ओटीपी के भरने के उपरांत होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वर्ष किसानों के धान के मूल्य का भुगतान उनके आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।, इसलिए किसानबन्धु अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहत हैं उसे आधार से लिंक करा लें जिससे उन्हें भुगतान में दिक्कत न होने पाए। उन्होंने अपील की है कि किसान बन्धु कृषक पंजीकरण प्रपत्र में अपना वही मोबाइल नम्बर अंकित करें जो आधार से लिंक हो। यदि किसान भाई आधार से लिंक मोबाइल नम्बर वर्तमान में उपयोग नहीं कर रहे हैं तो अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र पर जाकर अपना वर्तमान व सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करा लें।
उन्होंने यह भी अपील की है कि किसान भाई अपनी खतौनी, अन्य भू-अभिलेख, आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें, अन्यथा इसका दुरूपयोग किया जा सकता है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: