अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

तो बृजभूषण सिंह ने चलवाई थी पंडित सिंह पर गोलियां, नरेन्द्र सिंह ने एमपीएमएल कोर्ट में दी गवाही

सासंद ओैर समाजवादी पार्टी मे तेज हो सकती है जंग

गांेण्डा। 28 वर्ष पूराने मामलंें मे पूर्व मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय पंडित सिंह पर किये गये जानलेवा हमले में उनके भाई ने गवाही देते हुए सांसद केसरगंज बृजभूषण सिंह को आरोपी बताया। इस गवाही ने जहंा सांसद की मुश्किले बढा दी है वही जिले सहित अन्य कई जनपदों की सियासत भी गर्मा गयी है।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के जिले के कददावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार ंिसह उर्फ पडित सिंह पर उनके पैतृक आवास बल्लीपुर नवाबगज मे अज्ञात हमलावरो द्वारा भारी गोलीबारी की गयी थी। जिस मामले मे थाना नवाबगंज मे मामला भी दर्ज किया गया था।। इसी मामले मे एमपीएमएलए कोर्ट में आज स्व0 पडित सिंह के भाई नरेन्द्र सिंह ने अपनी गवाही देते हएु इस हमले के लिए सांसद कैसरगंज और भारतीय कुश्ती ंसंघ के राष्ट्ीय अध्यक्ष बृजभूषण ंिसंह को आरोपी बताया है।

स्वर्गीय मत्रंी के भाई द्वारा संासद के विरूद्व दी गयी इस गवाही पर जहां गांेण्डा सहित आस पास के कई जिलों की राजनीति गर्मा गयी है वही इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि इस गवाही से सांसद और पूर्व मंत्री के बीच चली आ रही रंजिश ओैर भी गहरी हो सकती है जो आने वाले समय में जिले को कुछ और भी दर्द दे सकती हैं।

फिलहाल इस गवाही के बाद नरेन्द्र ंिसहं ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कोर्ट से अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा भी मांगी जिस पर कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा केा इस आशय का पत्र भी लिख दिया है जिसमे कहा गया है कि वह नरेन्द्र ंिसंह तथा उनके परिजनो को आजीवन सुरक्षा उपलब्ध कराये। हालांकि जब मांगी गई सुरक्षा के मुद्दे पर नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने गोण्डा पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक उन्हें और उनके परिवार को किसी तरह की सुरक्षा जिले की पुलिस द्वारा उपलब्ध नही कराई गई है !

यहाँ यह भी बताना आवश्यक है की जिले में समाजवादी पार्टी को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह का निधन कोरोना की दूसरी  लहर में इस महामारी के चलते हो गया था

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: