उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब लाइफस्टाइल

रोजगार के क्षेत्र मे योगी सरकार उठा सकती है बडा कदम, चुनाव से पहले भर सकती है एक लाख से ज्यादा पद

लखनउ। अब इसे चुनावी स्टंट कहें या फिर योगी सरकार की रोजगार को लेकर गम्भीरता फिलहाल मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो अगले दो से तीन महीनो के भीतर योगी आदित्नाथ की सरकार एक लाख से भी ज्यादा युवाओ ंको रोजगार मुहैया करा सकती है। यह रोजगार पुलिस, शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों की नियुक्तियो के माध्यम से हो सकती है।

प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए यह एक बडी खबर है। मिल रही जानकारी के अुनसार अगले दो से तीन माह के भीतर प्रदेश की योगी सरकार पुलिस विभाग में 25 हजार तो शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग मे हजारो की नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इस माध्यम से एक लाख से भी ज्यादा लोगो को नौकरी दी जा सकती है।

बताया जा रहा है पुलिस विभाग मे लगभग एक लाख से भी ज्यादा पद रिक्त है जिसमें से योगी सरकार पहले चरण मे 25 हजार की भर्ती करेगी। इसी तरह हजारो की संख्या मे शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग स्टाफ, चिक्तिसक, टेक्निकल स्टाफ औ अन्य सहयोगी कर्मचारियों की भी भर्ती होने जा रही है। योगी सरकार अन्य रोजगार के साधनो खासकर सडकों के निर्माण, अघौगिक क्षेत्रों में नयी कम्पनियो की स्थापना जिनसे भारी संख्या मे रोजगार का सृजन हो। एअरपोर्ट, फिल्म ंिसटी की स्थापना पर भी तेजी से काम कर रही है इनसे भी भारी संख्या मे रोजगार का सृजन होगा। भाजपा के एक नेता के अनुसार भाजपा सरकार अपने चुनाव के वादो को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: