लखनऊ ! प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द सरोजनी नगर लखनऊ, रंग-बिरंगे और नए तरीके के बैग श्रीमती नीता खन्ना ने जब बच्चों को दिए, पाकर खिले बच्चों के मासूम चेहरे
नीता खन्ना जोकि बच्चों के बीच अक्सर उनकी जरूरत का सामान भेंट करती रहती हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में अक्सर बच्चों के पास सरकारी किताबे तो होती है पर कुछ लिखने के लिए कॉपी और पेंसिल नदारत रहती है बार-बार कहने पर भी आर्थिक मजबूरियों के कारण उनके माता-पिता कॉपी और पेंसिल कम दिला पाते हैं जब इस बात का पता नीता खन्ना को लगा तो उन्होंने सरकारी विद्यालयों में जाकर कॉपी पेंसिल रबड़ और बैग बांटने का संकल्प लिया।
प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द और बेसिक विद्यालय सरैया में बच्चों की आवश्यकता के अनुसार कॉपी रबड़ पेंसिल तथा मास्क और सैनिटाइजर बाटे। क्योंकि 1 सितंबर से विद्यालय खुल चुके हैं और बच्चों को अब स्कूल बैग की जरूरत पड़ेगी इसका ध्यान रखते हुए नीता खन्ना प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लगभग 100 बच्चों को बहुत ही गुणवत्तापूर्ण अच्छी क्वालिटी के बैग उपहार स्वरूप दिए।
विद्यालय में उपस्थित मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल के हाथों से बैग बच्चों को वितरित किए गए।बच्चों के चेहरे रंग बिरंगे और अच्छे बैग आकर बहुत खुश हो गए और सब ने रोज विद्यालय आने का वादा किया।
साफ-सुथरी ड्रेस साफ-सुथरी कॉपी किताब पेंसिल और बैग मिल जाने से बच्चों में समानता की प्रवृत्ति तो जागृत होगी साथ ही यदि कॉपी पेंसिल खत्म होती है तो नीता खन्ना ने आश्वासन दिया मुझे फिर बुलाएगा और मैं फिर इन बच्चों को कॉपियां उपलब्ध कर आऊंगी यह मुहिम सिर्फ अलीनगर खुर्द में आकर खत्म नहीं होती इसी तरह कई अन्य विद्यालयों में भी समय-समय पर नीता खन्ना बच्चों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें सामग्री उपलब्ध कराती रहती हैं।
निश्चित रूप से हमारे समाज के यदि कुछ संपन्न लोग आगे आ जाए तो बेसिक के बच्चों की काफी समस्याओं का समाधान स्वम में हो जाएगा आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पेंसिल के पीछे पेन के खोखे लगाकर पेंसिल बड़ी नहीं करनी पड़ेगी और एक बार लिखी हुई कॉपी को मिटा कर उसमें पुनः नहीं लिखना पड़ेगा क्योंकि उनके पास आसानी से कॉपी किताब सब कुछ उपलब्ध होगा और इन सभी गतिविधियों से विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षक अपना कार्य देने और उसे पूरा कराने में सब कुशल सक्षम हो जाएंगे।
शिक्षक और शिक्षार्थी की सभी परेशानियों का हल सिर्फ सरकार के पास नहीं है हमारे समाज में रह रहे उन समाजसेवियों का भी महती कर्तव्य है कि वह बच्चों की मदद करें और इसकी बखूबी मिसाल पेश की है आलमबाग में रहने वाली समाजसेवी नीता खन्ना ने। प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द और बेसिक विद्यालय सरैया की पूरे स्टाफ की तरफ से समाजसेवी आदरणीय नीता खन्ना को बहुत-बहुत धन्यवाद।
You must be logged in to post a comment.