यवतमाल/दिल्ली। सोशल मीडिया पर स्वयं को लडकी के रूप् मे पेश कर एक डाक्टर को हजार लाख नही बल्कि दो करोड रूप्ये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। हालाकि पुलिस ने शिकातय मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर उसके पास से लगभग पूरे रूप्यें भी बरामद कर लिये है।
मामला महाराष्ट् के यमतमाल और नयी दिल्ली से जुडा हुआ हैं। हुआ यूें कि यमतमाल का युवक जिसका नाम संदेश मानकर बताया जा रहा है उसने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल लडकी के नाम से बना रखा है। इन्ही साइट के माध्यम से नयी दिल्ली का एक डाक्टर उसके सम्पर्क मे आया। संदेश ने अपने आपको एक बडे व्यापारिक घराने का बताते हुए डाक्टर को अपने प्रभाव मे ले लिया था।
ब्ताया जा रहा है इसी बीच युवक ने डाक्टर को यह बता कर कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने दो करेाड की फिरोती मांगी है। लडकी बने युवक के प्रभाव मे आये डाक्टर ने युवक द्वारा बताये गये आदमी को यह राशि सौप दी। जैसे ही पैसा युवक के पास पहुचा उसने अपने सभी सोशल मीडिया के एकाउन्ट और मोबाइल फोन को आफ कर दिया, सभी साइटस के तथा मोबाइल फोन पर भी सम्पर्क न हो पाने से अपने आप को ठगे जाने का अहसास डाक्टर को हुआ और उन्होनें यवतमाल जाकर पुलिस से शिकायत की।
ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संदेश मानकर को गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है संदेश कालेज छात्र है। पुलिस ने उसके पास से लगभग दो करोड की राशि भी बरामद कर ली है।