उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Written by Vaarta Desk

(सुरेशचंद्र तिवारी)

परसपुर (गोण्डा) ! परसपुर नगर पंचायत में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

बतौर मुख्यातिथि बीके सुधांशु, बीके सुनीता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, सभासद जगदीश सोनी, पत्रकार इन्द्र प्रकाश शुक्ला, पत्रकार राजकुमार सोनी, सभासद सिद्धांत शुक्ला, चन्दन सिंह, मगंल प्रसाद शर्मा, पत्रकार राजकुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया।

बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण की जीवंत मनमोहक झांकी को प्रस्तुत किया। आन्नद से सरावोर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की मनोहारी झांकी की भूरि भूरि प्रशंसा किया। बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण के माखन चोरी और उनकी लीलाओं का नाट्य रूपांतर प्रस्तुत कर आधायात्म् की अविरल धारा बहा दी।

कार्यक्रम में प्रखर वक्ता बीके सुधांशु ने परमात्म प्राप्ति के सहज विधि को बताते हुए सदा डर, भय, दर्द, चिंता, अभाव, तनाव, टकराव, मनमुटाव से मुक्त रहकर खुशनुमा जीवन जीने के प्रत्यक्ष तरीके सुझाए। सहज राजयोग के अभ्यास से सुख शांति समृद्धि युक्त सम्पन्न एंव चैन की बंशी बजती रहे, इसकी मार्गदर्शन लेने हेतु ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जाने के लिए आवाहन किया। मूल्य निष्ट समाज की स्थापना में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त करने में सबके मदद की आवश्यकता बताई। जहां उपस्थित जनसमूह ने हर सम्भव साथ – साथ चलने की अपनी इच्छा व्यक्त किया।

आये हुए भाई एंव बहनों को बीके सुनीता ने राजयोग केन्द्र पर पहुंचकर साप्ताहिक प्रशिक्षण लेने की सबको सलाह दी। परसपुर की शाखा संचालिका बीके अनामिका ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। केपी सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, अरविंद शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि चरूहुंवा संतोष कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, शिवम् तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव , महावीर सोनी, प्रमोद मिश्रा, सजंय सिंह, शिवकुमार पाठक, अंशु सोनी, दुर्गा प्रसाद सोनी, दयाशंकर कौशल, कवि राम लखन यज्ञसैनी, शनी कौशल, सोनू सोनी, मनीष शुक्ला, विजय कौशल, मनमोहन कौशल आदि उपस्थित रहे हैं*।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: