अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

फर्जी क्लिनिक पर एसीएमओ का छापा, मुकदमा दर्ज

बरामद प्रतिबंधित नशीली दवाओं को डॉक्टर ने टीम से जबरन छीना

थाना कटरा क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था क्लिनिक व मेडिकल स्टोर।

गोण्डा ।थाना कटरा बाज़ार में बिना पंजीकरण कराए ही चलाये जा रहे डॉक्टर कय्यूम पाली क्लिनिक व मेडिकल स्टोर पर बुधवार को अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉक्टर टी पी जायसवाल एवं सहायक कनिष्क मुख्यचिकित्साधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने अपने दल बल के साथ छापा मारा जहां डॉक्टर अपने क्लिनिक व मेडिकल स्टोर के पंजीकरण के कागजात न दिखा सका।

पंजीकरण न होने एवं अवैध रूप से क्लिनिक व मेडिकल स्टोर का संचालन किये जाने की बात सही पाए जाने पर अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉक्टर जायसवाल ने क्लिनिक संचालक डॉक्टर कय्यूम के विरुद्ध कटरा थाने में तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किये जाने की संस्तुति कर दी है।

अवैध रूप से संचालित किये जा रहे डॉक्टर कय्यूम पाली क्लिनिक पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा भी बरामद हुआ जिसे डॉक्टर का पुत्र अपर मुख्यचिकित्साधिकारी को धक्का देकर जबरन छीन कर लेकर भाग गया। जिसके बारे में तहरीर में सूचना दी गयी है।

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी ने क्लिनिक को सील कर कार्यवाही के लिए समस्त अधिकारियों को सूचना भेज दी है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: