उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

डीएम ने पीड़ित को दिलाया एक घन्टे में न्याय खतौनी में नाम दर्ज कर शिकायतकर्ता को दी गई नकल, पीड़ित ने डीएम का ज्ञापित किया धन्यवाद

तरबगंज (गोण्डा) ! जीवित व्यक्ति की वरासत गलत ढंग से दूसरे के नाम दर्ज हो जाने की शिकायत पर डीएम के आदेश पर एसडीएम तरबगंज द्वारा सही व्यक्ति के नाम वरासत दर्ज कराकर खतौनी की नकल शिकायतकर्ता को जारी कर दी गई है।

बताते चलें कि बुधवार को डीएम के सीयूजी नम्बर पर थाना वजीरगंज ग्राम पूरे डाढ़ू निवासी घनश्याम पुत्र लालता प्रसाद ने शिकायत किया कि वह अभी जीवित है परन्तु त्रुटिवश उसका नाम खतौनी में दर्ज करने के बजाय दूसरे व्यक्ति का नाम दर्ज कर दिया गया है। डीएम ने सम्बन्धित प्रकरण की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने व कार्यवाही के लिए एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह को आदेशित किया। एसडीएम की जांच में पाया गया कि लेखपाल राम बहादुर पाण्डेय द्वारा वरासत के सम्बन्ध में रिपोर्ट सही दी गई है परन्तु एक ही नाम के दो व्यक्ति होने के कारण लिपिकीय त्रुटि वश दूसरे व्यक्ति का नाम खतौनी में दर्ज हो गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम द्वारा एक घन्टे के अन्दर खतौनी दुरूस्त कराकर शिकायतकर्ता को खतौनी की पक्की नकल दे गई। त्वरित शिकायत निस्तारण होने पर शिकायतकर्ता ने पुनः डीएम को फोन कर डीएम का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: