अपराध राजस्थान

शादी के नाम पर दो लाख में मां ने कर डाला नाबालिग का सौदा, खरीदार ने किया डंेढ वर्ष तक दुराचार

Written by Vaarta Desk

गर्भवती हुयी तो जबरन करा दिया गर्भपात, करता रहा बेरहमी से पिटाई

पाक्सो सहित दुराचार का मामला दर्ज, आरोपी मां सहित कथित पति भी गिरफतार

जयपुर। एक तरफ जहंा देश मे अधिकतम रेप प्रदेश होने का तमगा राजस्थान के सिर सजा है वही दूसरी ओर प्रदेश मे नाबालिगो के साथ दुराचार का मामला भी बढता जा रहा हैं। कुछ इसी तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया हे जिसमें एक स्कूल छात्रा को उसकी ही मां ने चन्द रूप्यो मंें बच्ची से 12 वर्ष की अधिक उम्र के शख्स के हाथों बेच डाला। मामला प्रकाश मे आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मां सहित बच्ची के खरीदार को गिरफतार कर लिया है।

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के राजधानी जयपुर से है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां की एक महिला न अपनी नाबालिग 15 वर्ष की बच्ची जो विद्यालय मे ंपढती थी का सौदा मात्र दो लाख मे उससे 12 वर्ष बडे एक शख्स के हाथों कर दिया। शख्स उसे खरीद कर अपने घर ले गया और लगभग डेढ वर्षोै तक उससे दुराचार करता रहा।

बताया जा रहा है जब बच्ची इसका विरोध करती तो शख्स उसकी बडी ही बेरहमी से पिटाई करता था। इसी बीच ज बवह गर्भवती हो गयी तो उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया। इसी बीच किसी तरह मौका पाकर बच्ची पुलिस के पास पहुची और अपनी पूरी दास्तान सुना डाली। बच्ची की कहानी सुनकर पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गये किस किस तरह कोई मां अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर सकती है।

बच्ची की कहानी सुन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची की मां और उसके खरीदार या कहिए कथित पति को गिरफतार कर मामला पाक्सो एक्ट तथा बलात्कार की धाराओ मे दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक की गयी जांच मे यह बात सामने आयी है की जब बच्ची को बेचा गया या कहा जाये शादी की गयी तो वह नाबालिग थी इसलिए उसके साथ बनाये गये सम्बध को रेप माना जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: