अज़ब ग़ज़ब बिहार

बच्चों के खाते में आ गये 900 करोड़, बच्चों सहित बैकं के आला अधिकारी भी है हैरान

Written by Vaarta Desk

स्कूल की डें्स के पैसे निकालने पहुचें थे बच्चे तब मिली जानकारी, खाता संचालन पर लगी रोक

कटिहार (बिहार)। यदि आपके खाते मे ंबिना किसी सूचना के करोडों रूप्ये आ जाये तो भी हैरान हो जायेगें लेकिन यह हैरानी उस समय ओैर भी बढ जायेगी जब राशि प्राथमिक विद्यालय मे पढने वाले किसी बच्चे के खाते में आ जाये और वह भी एक दो करोड नही बल्कि पूरे 900 करोड की राशि। मामले की जानकारी होने पर हालाकि बैंकं ने खाता संचालन पर रोक लगा दी है और मामले की जांच की जा रही है।

मामला जिले के आजमनगर थानान्र्तगत बघौरा पंचायत स्थित एक विद्यालय मे पढने वाले छात्र का है। छात्र असित कुमार जब अपने खाते से विद्यालय की डे्स के लिए आये पैसे को निकालने पहुचा तो उसे पता चला कि उसके खाते में एक दो करोड नही बल्कि पूरे 900 करोड रूप्ये पडे हैं। यही नही इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र गुरूचन्द्र विश्वास के साथ भी कुूछ ऐसी ही घटना घटी वह भी जब विद्यालय की डे्ेस के लिए पैसे निकालने पहुचा तो उसे पता चला कि उसके खाते मे 60 करोड रूप्ये पडे है। ज्ञात हो कि नितीश सरकार छात्रों की डे्ेस के लिए पैसे सीधे उनके खातो ंमें ही भेजती है। दो बच्चों के खाते मे करोडो रूप्ये पडे होने की जानकारी बैक अधिकारियो को हुयी तो वह भी हैरान रह गये कि आखिर यह रूप्ये इनके खातें में कहा से आ गये।

बच्चों के खाते मंें करोडांे रूप्य आने की खबर क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी और लोग अपने अपने बच्चो के खाते चेक करने के लिए बेैंक के बाहर जमा होने लगे जिससे क्षेत्र के बैंक मे भारी भीड जमा हो गयी। मामले की जानकारी बैक अधिकारियो को होने पर उन्होनंें तत्काल खाता संचालन पर रोक लगाने के साथी ही मामले की जाचं भी शुरू कर दी है।

वहीँ इस मामले में बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत लोगो की माने तो यह तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकती है कभी कभी खाता पैसे जमा होने की जानकारी देता है जबकी वास्तव में ऐसा होता नहीं है और ये गड़बड़ी अपने आप ठीक भी हो जाती है जिसके बाद खाते में जमा वास्तविक राशि ही दिखाई देती है ! अब ये राशि जमा है या नहीं, तकनीकी गड़बड़ी ही या कुछ और ये सब जांच केबाद ही पता चलेगा जिसके लिए इंतज़ार के सिवा कुछ और नहीं किया जा सकता

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: