(यज्ञनारायण त्रिपाठी)
पूरी जायदाद अपने नाम कराने का भी लगाया आरोप
मोतीगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के एक गांव में वृद्ध पिता की मौत पर बेटे ने अपने बड़े भाई पर हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोठिया गांव निवासी पाटेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ लुचाई पांडे (85) की बीती रात इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक का इलाज कराने के लिए उसका बड़ा बेटा शिवकुमार पांडे लखनऊ ले जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई जिसे वापस घर लेकर आया और दाह संस्कार की तैयारी करने लगा। लेकिन मृतक का दूसरे बेटा श्रवण कुमार पांडे ने मोतीगंज थाने में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता कि सारी जायदाद का बैनामा उसके बड़े भाई शिवकुमार द्वारा अपने परिजनों के नाम करवा लिया है । मुझे शंक है कि मेरे पिता की स्वभाविक मौत नहीं उनकी हत्या कर दी गई है।
थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक राकेश पाल को मौके पर भेजा गया और उप निरीक्षक राकेश पाल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है