उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का किया जाएगा सत्यापन

तहसील में नए जेनसेट का डीएम ने किया उद्घाटन

सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस से गैरहाजिर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर उन्होंने विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मार्कण्डेय शाही सेे ग्राम पथार डिक्सिर निवासी कमलेश तिवारी ने शिकायत किया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारी बाजार के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश द्वारा स्कूल का भवन बनवाए बिना ही साढ़े सात लाख रूपए का भुगतान कर दिया है। इस शिकायत पर डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि वे प्रकरण की जांच कर लें तथा दोषी प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज कराएं। धनौली निवासी विजय प्रताप ने बताया कि उसके गांव में स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। डीएम ने प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी तरबगंज तथा नायब तहसीलदार को सौंपी हैं। फत्तेपुर कटरा श्विादयालगंज निवासी अधिवक्ता जगदम्बा मौर्य ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके नाम का राशन कार्ड बना हुआ है परन्तु आज तक उसके द्वारा राशन नहीं लिया गया फिर कोटेदार द्वारा उसके परिजनों के नाम से राशन निकाल लिया गया है। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान डीएम ने लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि तहसील तरबगंज में कुल दस शिकायतें निस्तारण हेतु लम्बित हैं। डीएम ने लंबित सभी शिकायतों को एक सप्ताह में निसरित करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए तथा प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि तहसील अन्तर्गत 80 वर्ष व उससे अधिक की उम्र वाले सभी मतदाताओं का सूची के अनुसार शत-प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम ने थाना तरबगंज, ब्लाक कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील तरबगंज में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय तथा तहसील सदर में प्रतीक भूषण सिंह ने भी शिकायतें सुनीं तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील सदर में गैरहाजिर नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

शिकायतों के निस्तारण के बाद डीएम ने तहसील तरबगंज परिसर में ही नए जेनसेट का उद्घाटन किया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया तथा अपने हाथों से डीएम व एसपी ने गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को श्रम ई कार्ड प्रदान किए।

सम्पूर्ण समाधान में एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह, सीओ संसार सिंह राठी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: