धार (मध्यप्रदेश)। देश की जनता को पूरी तरह वैक्सीनेट करने में स्वास्थ्य विभाग को कई तरह के पापड बेलने पड रहे हैं। कही तो लोग आसानी से वैक्सीन लगवा ले रहे है तो कही लोग तरह तरह की शर्तो को अधिकारियो के सामने रखते है जिन्हे जहां तक हो विभाग पूरा करने का भी प्रयास करता है। लेकिन जिले मे एक आदमी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने वैक्सीन लगवाने के लिए एक ऐसी शर्त रख दी जिससे उनके हाथ पावं फूल गये। फिलहाल अधिकारियो का कहना है िकवे उसे व्यक्ति को एक बार फिर समझाने का प्रयास करेगे।
मामला जिले के दाही ब्लाक के एक गावं का है। बताया जा रहा है जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहंा लोगों को कोरोना की वेक्सीन देने के लिए आयी तो गांव के सभी लोगो ंने आसानी से वैक्सीन को लगवा लिया लेकिन एक परिवार यहंा ऐसा मिला जिसके मुखिया ने कहा कि जब तक प्रधानमत्रंी मोदी उसके सामने नही आयेगें वह कोरोना की वैक्सीन नही लगवायेगा। इतना ही नही उसकी पत्नी ने भी वैक्सीन लगवाने से साफ इन्कार कर दिया।
व्ही मामले पर अधिकारियो का कहना है कि उस आदमी ने पहले तो यह शर्त रखी कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को बुलवाया जाये जिस पर अधिकारियों ने कहा कि क्या वरिष्ठ अधिकारी के आने पर वह वैक्सीन लगवा लेगा जिस पर व्यक्ति ने जो जवाब दिया उसने उन सभी की नींद उडा दी। आदमी ने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियो ंसे कहेगा िकवह प्रधानमत्रंी मोदी को फोन कर यहां बुलाये और जब तब प्रधानमंत्री मंोंदी उसके सामने नही होगें वह वैक्सीन नही लगवायेगा।
खास बात तो यह है कि इस व्यक्ति की पत्नी ने भी अपने पति की मांग का पूरी तरह समर्थन किया। पति की मागं से हार चुके अधिकारियो का कहना है उस व्यक्ति से उनकी टीम फिर सम्पर्क कर उसे मनाने का प्रयास करेगी।